नेपाल में तनाव बढ़ा, सीमा पर तैनात नेपाल सेना – GenZ के प्रदर्शन से हालात बिगड़े, फंसे ट्रक चालकों ने की वतन वापसी की मांग
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- नेपाल में लगातार बढ़ रहे तनाव और हिंसक प्रदर्शनों के बीच हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। खासतौर पर नेपाल की नई पीढ़ी, जिसे GenZ कहा जा रहा है, बड़े पैमाने पर सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद कर रही है। युवाओं के इस आंदोलन ने न सिर्फ नेपाल की राजधानी काठमांडू बल्कि सीमावर्ती जिलों तक अशांति फैला दी है। स्थिति को संभालने के लिए नेपाल सरकार ने सेना को बॉर्डर इलाकों में तैनात कर दिया है। इस बीच सबसे ज्यादा परेशानी का सामना उन भारतीय ट्रक चालकों को करना पड़ रहा है, जो नेपाल के भंसार कार्यालय पार्किंग में बीते एक सप्ताह से फंसे हुए हैं। ये चालक अपने मालवाहक वाहनों के साथ सीमा पार जाने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन हालात बिगड़ने के चलते अब उन्होंने वतन वापसी की मांग शुरू कर दी है। उनका कहना है कि वे असुरक्षा और तनावपूर्ण माहौल में अपनी जान जोखिम में नहीं डाल सकते। भारत-नेपाल सीमा पर स्थिति का जायजा लेने पहुंचे एसपी सोमेंद्र मीना लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने और सीमा पर आने-जाने वाले प्रत्येक वाहन व व्यक्ति की कड़ी जांच करने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन का दावा है कि भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और नेपाल में फंसे सभी ट्रक चालकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल